Translate

Thursday, August 24, 2017

युद्ध

युद्ध
______________________ 
जब जब युद्ध हुआ
क्षुब्ध हुआ संसार
जनधन की हानि हुई
हुए लाखो बेकार
दो महायुद्ध हो चुके
क्या निकला परिणाम
नागासाकी- हिरोसीमा का
मिट गया नमोनिशान
हाय मची त्राहि मची
घबराया संसार
स्त्रिया विधवा हुई
माताएं निसंतान
खून से भू सना हुआ
लहूलूहान जिस्म पड़ा हुआ
चाहू ओर  आँखों में आशु
ख़ामोशी छाई हुई
युद्ध से जनता घबराई हुई
बेबस जनता लाचार जनता
राजनीती की शिकार जनता
राजनीती की शिकार जनता.
 

_______आदि परौहा_______
#Adee Parauha

सिर्फ देखा - 2



सिर्फ देखा -
____________________________
जब भी देखा,
उसको मैंने,
तपते देखा,
जलते देखा,
तांबे जैसा,
आग जैसा,
लगे मुझे,
मशाल जैसा,
तोप जैसा,
गोले जैसा,
मैने उसको,
जब-जब देखा,
आँखों में उसके,
आँशु देखा.

_______आदि परौहा_______
#Adee Parauha

सिर्फ देखा 1



सिर्फ देखा 1
_______________________
हमने देखा
तुमने देखा
सबने देखा
एक चेहरा
प्यारा सा
हसते देखा
रोते देखा
गुस्से से लाल
होते देखा
हैरान देखा
परेशान देखा
एक फूल
डाली  में देखा
खिलते देखा
टूटते  देखा
और गिर कर
बिखरते देखा
आते देखा
जाते देखा
जाने के बाद
सपनो में देखा.


_______आदि परौहा_______
#Adee Parauha