Translate

Monday, September 19, 2016

1971 दुहराने का वक्त

राहिल साहब 1971 मे भी आपके पास परमाणु बम और अमेरिका जैसा शुभचिन्तक था , फिर भी आपके गिरेबान तक जाकर हमारी साहसी सेना ने आपका भूभाग हासिल करके बंग्लादेश का निर्माण कर दिया था ! और आप पाकिस्तानी घुटनों के बल झूककर करांची को भीख मे मागकर ले गए थे !
कारगिल भी याद ही होगा , कान पकडकर उठक बैठक किए थे फिर गलती ना दोहराने की !!
मिस्टर राहिल आपके परमाणु बम की हकिकत हमे मालूम है हाथी का दांत है ।
इस बार वाला आपका नया शुभचिन्तक भी हमे पता है ।
याद रखिए इस बार घुसेगे तो फिर आपका एक और टुकडा करके ही लौटेंगे बलुचिस्तान आपसे मक्त होने के लिए बेसब्री से हमारी राह देख रहा है !!
ऐसे तो हमे किसी को छेडना पसन्द नही ; पर कोई हमे छेडे तो छोडना भी पसन्द नही !!
हम भारतीय है ; अपने एक नुकसान का बदला एक हजार नुकसान पहुंचाकर अगले को लेना हमे आता है और यहां तो सवाल 17 का है ।
हम रहें ना रहें , हमारा परिवार रहे ना रहे , पर जाते जाते भारत की सुरक्षा को अच्क्षुण कर जायेगे इस धरा से पाकिस्तान शब्द ही मिटा जायेंगे !
अब हमारी सेना का हाथ खोल दिजिए मोदी जी ; बलूच हमे बुला रहा है 1971 दुहराने का वक्त फिर आ गया है ! इस बार भी पहल उनकी है, इस बार भी आमंत्रण उनका ही है; हमे तो बस स्वीकार करने की देर है , !!
सर फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है !
देखना है जोर कितना
बाजूं-ए-क़ातिल मे है ।??
कलम से साभार :
आदि परौहा ( प्रदीप दुबे )

(( हरि कर राजत माखन रोटी ))

 



भारतीय धर्म संस्कृति के इतिहास में कर्मयोगी कृष्ण का ब्यक्तित्व अद्भूद और आश्चर्य मे डाल देने वाला है ! उनका इतिहास सारगर्भित है , उनकी ऐतिहासिकता के सम्बंध मे विद्वानों मे कोई मतैक्य नही है !  कुछ उन्हे ऐतिहासिक पुरूष मानते हैं तो कुछ अतेन्द्रिय कल्पना का नायक ! इस तथ्य पर आकर सभी एकमत हो जाते है कि - श्रृग्वेद में श्री कृष्ण का उल्लेख आंगिरस के रूप मे किया गया है जिससे ब्यवहारिक जीवन मे मूल्यों की नीव रखने वाले देवकी नंदन एक श्रृषि सिद्ध होते हैं ! साथ ही साथ यह भी स्वीकारा गया है कि छांदोग्य उपनिषद मे वर्णित वासुदेव - देवकी पुत्र भी कृष्ण ही हैं ! महाभारत के प्रारम्भ मे उन्हे पाण्डवों का सखा , मध्य मे कुशल राजनीतिग्य, तथा अंतिम चरण मे उन्हे विष्णू के अवतार के रूप मे दर्शाया गया है ! उत्तरकालीन पुराणों में उनके बाल्यकालीन एवम गोप जीवन सम्बंधी क्रीड़ाओं का पर्याप्त चित्रण मिलता है , कृष्ण की बाललिलाओं , गोपी प्रेम , रासक्रीड़ा का जो चित्रण किया गया है वह हम जनमानस को कृष्ण की ओर बरबस खींचता चला जाता है ! और यह विचारने पर विवश कर देता है कि - पृथ्वी पर निराकार का साकार प्राकट्य ही कृष्ण है ! अंधे कवि सूर ने तो उद्धव गोपी संवाद द्वारा निर्गुण पर सगुण की विजय कराकर निर्गुण की लुटिया ही डूबो दिया है ! श्रीकृष्ण का अवतरण उस निराकार को एक आकार की परिधि मे बांध देने की सुखद, दुर्लभ चेष्टा है ! जिसे निर्गुण समर्थक विद्वतजन रूप-रेख, गुन , से परे मानते हैं ! कुछ मुख पर पोते कुछ हाथ मे लिए माखन , कमर मे छुद्र घंटियों वाली करधनी , पांव मे पैजनी , माथे पर तिलक , सिर पर बेनी मोर मुकुट से सज्जित , उसपर जादुई मुस्कान विखेरते हुए मोती सी दंतुलियों का चमचमाना भला कौन भाग्यहीन होगा जो कृष्ण के इस अद्भुद बाल रूप को बिसार कर निर्गुण ईश्वर की खाली झोली अपने कंधे पर लादेगा ! श्रीकृष्ण का स्वरूप सहज स्वरूप है , ऐसा स्वरूप जो जटिलता की ओर से हमे सहजता की ओर ले जाता है ! उद्दाहरण स्वरूप - श्री कृष्ण ने अगर कंश जैसे पापी का वध किया है तो महाभारत मे बिना शस्त्र के अर्जुन के सारथी के रूप मे भी खड़े हुए हैं ! एक ओर कर्म की प्रधानता पर बल दिया है तो दूसरी ओर अपने पुत्र होने के दायित्व को भी भलीभींति निभाया है ! कंश को मार कर देवकी वासुदेव को अगर काराकार से मुक्त किया है तो मईया यशोदा और बाबा नंद के आंगन मे विविध क्रीड़ाएं करते हुए मईया और बाबा को अपने बाल सुलभ चेष्टाओं का रसपान भी कराया है ! यशोदा मईया को वह सभी सुख प्रदान किया है जिसे जीने जिसे भोगने की हार्दिक इच्छा ( चेष्टा ) प्रत्येक मां की होती है ! जैसे :- " चरन अंगूठा मुख ले गेलत ! नन्दन घरनि गावति , हलरावति, पालना पर हरि खेलत !! " भोर होने पर अपने बाल - गुपाल को जगाते हुए मईया यशोदा कहती हैं : -          " जागिए गोपाल - लाल आनन्द निधि नन्दलाल !         जसुमति कहें बार - बार , भोर भयो प्यारे !! "     आनंद नीधि श्रीकृष्ण के बाल रूप का वर्णन हो और उनकी चतुरता वर्णित न की जाए एेसा असम्भव है कृष्ण मे चतुरता ( विवेक ) का आधिक्य है , इनका यही रूप गोपियों संग सम्पूर्ण जगत को भी सम्मोहित करता है ! इनकी चतुरता अत्यंत गृदय स्पर्शी है , गोपियों ने तो कृष्ण के चतुर सगुण रूप के आगे उद्धव बाबा के निर्गुण ईश की धज्जियां उड़ा दिया :- यथा गोपियों का उद्धव बाबा को एक उलाहना :-                  " काकी भूख गयी मन लाडू सो देखहु चित चेत !                       सूर स्याम तजि को भूस फटकै मधुप तिहारे हेत !!".                 एक समय ऐसा भी आया जब अपने बाल सखा , गोप गोपिका, प्रेयसी राधिका , माता यशोदा, बाबा नन्द सबको छोड़कर ब्रज से कृष्ण को मथुरा जाना पड़ा ! श्री कृष्ण का ब्रज से मथुरा जाना एक प्रकार से बाल रूप से, बाल क्रीड़ाओं से परे होकर कर्म के मार्ग पर पदार्पण है इस मार्ग पर जाते हुए कृष्ण की आंतरिक उर्जा का वाहक राधा रानी का अलौकिक, निहस्वार्थ प्रेम बनता है ! ऐसा प्रेम जिसमे ना शरीर है, ना मन है, ना इच्छा है , ना दोष है, ना पाप है, ना स्वार्थ है , ना बंधन है , ना छुद्र ब्यथा है , ना रोष है, ना तुष्टी है, ना चतुरता है , ना ही आरोप प्रत्यारोप ही है ! सब कुछ आत्मिक , सब कुछ अलौकिक , सब कुछ निहस्वार्थ , है ! कृष्ण को कर्म पथ पर दृढ़ता से चलने की शक्ति का ही नाम राधा है, प्रेम मे बेसुध होकर शुन्य मे चले जाने का ही नाम राधा है ,कर्म पथ पर कृष्ण के पीछे नही वरन उनके आगे खड़ा होकर सही गलत का उन्हे बोध कराना ही राधा हैं ! सायद यही वजह थी कि मथुरा जाने के बाद भी कृष्ण ब्रज को कभी बिसरा नही सके ! यथा : -          "उधौ मोहि ब्रज बिसरत नाही !    हंससुता की सुन्दर नगरी , अरू कुंजन की छांही !!"                   इसमे कोई संसय नही कि - श्री कृष्ण का ब्यक्तित्व ऐतिहीसिक है, सुन्दर है , सर्वग्राह्य है , एक कर्मयोगी का ब्यक्तित्व है , किन्तू मईया यशोदा की तरह हम कृष्ण प्रेमियों के लिए कृष्ण का जो रूप सर्वाधिक प्रिय है वह है उनका बाल स्वरूप ! प्रत्येक कृष्ण प्रेमी कृष्ण के बाल रूप को ही विशेष मानता है ! उनकी बालसुलभ लिलाओं वाला स्वरूप ही सर्वग्राह्य है ! यथा : -   " हरि कर राजत माखन रोटी " ! 

साभार :- प्रदीप दुबे ( आदि परौहा ) !                   

--

गरीबी हटाओ देश बचाओ

1971 मे श्रीमती इंदिरा गांधी ने एक नारा दिया था "गरीबी हटाओ देश बचाओ (Abolish Poverty Rescue The Country ) गरीब भारत वासियो की आत्मा को राजनीति का कार्ड बनाकर इस एक नारे की बदौलत 1971 से 1984 तक इंदिरा ने कई फेज मे राज सत्ता पर कायम रहीं किन्तू देश का वह गरीब जिसकी बदौलत जिसके उद्धार हेतु इंदिरा सत्ता पायी वह और गरीब होता गया, उसकी संख्या बढ़ती गयी , इंदिरा का वोट बढ़ता गया पर गरीबी जस की तस बनी रही ! दुखद तो यह रहा की सेकुलर नॉन सेकुलर की एक फैंटेसी एेसी बुन दी गयी कि गरीब जनता समझ ही नही पाई Who is our real माई- बाप In Misses Gandhi Family ?? क्योंकि इंदिरा के इसी गरीबी वाले नारे पर 1971 से 2013 तक गांधी परिवार ने गरीबों को वोट बैक बनाकर लूटा और उनका बेजा इस्तेमाल किया ?? हास्यास्पद अब यह हो गया है कि देश मे गरीबो के लिए दो और रहनुमा पैदा हो गए बुआ और चाचा ऐसे मे गरीब भी दो खेमे मे बट गए सेकुलर, नॉन सेकुलर ! अब इंदिरा का नारा भी अपना फेज जी कर दम तोड़ दिया राहुल बाबा के पास इस समय एक नया नारा आ गया चिथड़े मे मुंह छुपाने के लिए सायद कुछ हद तक कारगर हो यह नारा : मोदी हटाओ देश बचाओ " ! वाह रे सेरनी के घर मे पैदा सियार तुम्हारी सोच को सलाम.
आदि परौहा

खटिया

एक जन आए मुफ्त मे खटिया दे गए !!
एक जन आए मुफ्त मे डाटा दे गए !!
एक जन आए मुफ्त मे मोबाईल दे गए !!
सब जन मिलकर गांव वालो को इस लायक बना दिए कि अब खेती - बाड़ी छोड़कर खटिया पर सुते - सुते देश की तरक्की मे किसान भाईयों का भी सहयोग भी अब लल्लन टाप रहेगा !!
तुम्हारी जय हो उत्तर प्रदेश !!

आदि परौहा