Translate

Monday, December 29, 2014

ब्लैक मनी बनाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया


बहुत पुराने जमाने की बात है हिमालय के सुदूर पश्चिम में अंधेर नगरी नाम का
एक राज्य था जंहा साम्बा नाम का एक राजा राज्य किया करता था !
उसे अपने पूर्वजो से काफी मात्रा में ब्लैक मनी प्राप्त हुई थी क्योंकि अंधेर नगरी राज्य
में साम्बा के पूर्वजो का एकछत्र राज्य सदियों से चला आ रहा था !
ध्यान देने योग्य बात तो यह है कि साम्बा को भी गलत तरीके से धन कमाने और
धन को दो से चार, चार से छह, छह से आठ, आठ से दस, गुना करने में
महारत हासिल थी, अपने पूर्वजो से मिले कालेधन को सम्हालते और खुद काला धन
कमाते हुए साम्बा को दो - चार साल हो गए साम्बा के एक नंबर के पैसे से देश का
बैंक भर गया ! उस टाइम स्विश बैंक काफी बदनाम हो चूका था भारतीय नेताओ और
पूंजीपतियों के पैसे अपने पास जमा कर के अतः साम्बा के पास स्विस बैंक जैसा कोई विकल्प भी
नहीं था ....साम्बा को अपने दो नंबर के ब्लैक मनी को लेकर बहुत चिंता होने लगी
वह देश के कई ..वादी टाइप के छोटे राजाओ से भी हाथ मिलाया, उनके साथ मिलकर
गापाची गम गम खेल भी खेला फिर भी कोई सॉलिड रास्ता नज़र नहीं आया उसे !
अपने राज्य में अरेगा  - मरेगा टाइप के कई कागजी फरमान भी जारी किये पर उसका कालाधन था की बढ़ता ही जा रहा था पीपल वाले भूत की लंगोट की तरह ! अब तो साम्बा को दिन रात चिंता सताती की वह क्या करे अपने काले धन का ! 25 - 50  बार विदेश भी घूम आया पर काला धन नहीं कम हुआ ! एक दिन इस चिंता के चलते साम्बा एक पहुंचे हुए ऋषि के पास गया और अपनी
समस्या ऋषि से कह सुनाई ऋषि ने कहा साम्बा क्या तुम अपना ब्लैकमनी व्हाइट
मनी में बदलना चाहते हो साम्बा ने कहा हा ऋषिवर मैं ऐसा ही करना चाहता हूँ !
मैं इनकमटैक्स नहीं भरूंगा चाहे जो हो जाए ! साथ ही मैं अपने काले धन को केकड़े की तरह
मूह बाए अपने राज्य की गरीब जनता में भी नहीं बाटूंगा क्योंकि यह मेरे अंह एवं स्वाभिमान के
बिरुद्ध होगा ! महाराज कोई उपाय करिये मेरा स्टेटस भी बना रहे और मेरा काला धन
सफ़ेद भी हो जाए ..ऐसा कहते कहते साम्बा ऋषि के पैरों में गिर गया  उसके ऐसा करने पर
ऋषि ने कहा ध्यान से सुन मेरी बात तूं चुपचाप अपने राज्य को लौट जा और वहाँ जा कर
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की स्थापना कर -
अब्बा - डब्बा -चब्बा , जैसे दनादन तीन न्यूज़ चैंनल खोल अपने काले धन से !
साम्बा ने पूछा महाराज इस चैंनल का मैं क्या करूँगा ....??????
ऋषि ने कहा सुन साम्बा कलयुग के प्रथम चरण में भारत में एक गुज़रती ब्यक्ति बहुत
प्रसिद्ध होगा नरेंद्र भाई मोदी के नाम से .....वह 2014 के लोकसभा चुनाव में विस्व पटल पर
चमकेगा भारत के प्रधानमंत्री के रूप में .........जब नरेंद्र भाई मोदी भारत का प्रधान मंत्री बनेगा
ऐसे में तेरे अब्बा,डब्बा ,चब्बा , चैंनल के दिन भी चढ़ जाएंगे और तेरे ब्लैक मनी से तैयार ये तीनो चैनेल रोज मोदी को लेकर एक भोंडू ऑपरेशन चलाएंगे अपनी टी० आर० पी० बढ़ाएंगे और उस वक्त तेरा ब्लैक मनी व्हाइट मनी में बदल जाएगा क्यों की जनता की नज़र इन चैंनल की प्रस्तुति
पर टिक जायेगी तेरे ब्लैक मनी के बारे में सब भूल जाएंगे इस प्रकार तूं धन कुबेर बना मजे से मजे लूटेगा और देश की आम जनता नरेंद्र भाई मोदी के साथ झाड़ू लगाएगी देश से गंदगी साफ़ करने के लिए ........!!
कहानी का लॉजिक है -
कि बंदा चाहे जितना ब्लैक मनी कमाए उसे घबराना नहीं चाहिए
क्यू कि अपने ब्लैक मनी को भविस्य में वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में लगा
कर व्हाईट कर सकता है .!.

द्वारा -
प्रदीप दुबे