Translate

Monday, September 19, 2016

गरीबी हटाओ देश बचाओ

1971 मे श्रीमती इंदिरा गांधी ने एक नारा दिया था "गरीबी हटाओ देश बचाओ (Abolish Poverty Rescue The Country ) गरीब भारत वासियो की आत्मा को राजनीति का कार्ड बनाकर इस एक नारे की बदौलत 1971 से 1984 तक इंदिरा ने कई फेज मे राज सत्ता पर कायम रहीं किन्तू देश का वह गरीब जिसकी बदौलत जिसके उद्धार हेतु इंदिरा सत्ता पायी वह और गरीब होता गया, उसकी संख्या बढ़ती गयी , इंदिरा का वोट बढ़ता गया पर गरीबी जस की तस बनी रही ! दुखद तो यह रहा की सेकुलर नॉन सेकुलर की एक फैंटेसी एेसी बुन दी गयी कि गरीब जनता समझ ही नही पाई Who is our real माई- बाप In Misses Gandhi Family ?? क्योंकि इंदिरा के इसी गरीबी वाले नारे पर 1971 से 2013 तक गांधी परिवार ने गरीबों को वोट बैक बनाकर लूटा और उनका बेजा इस्तेमाल किया ?? हास्यास्पद अब यह हो गया है कि देश मे गरीबो के लिए दो और रहनुमा पैदा हो गए बुआ और चाचा ऐसे मे गरीब भी दो खेमे मे बट गए सेकुलर, नॉन सेकुलर ! अब इंदिरा का नारा भी अपना फेज जी कर दम तोड़ दिया राहुल बाबा के पास इस समय एक नया नारा आ गया चिथड़े मे मुंह छुपाने के लिए सायद कुछ हद तक कारगर हो यह नारा : मोदी हटाओ देश बचाओ " ! वाह रे सेरनी के घर मे पैदा सियार तुम्हारी सोच को सलाम.
आदि परौहा

No comments:

Post a Comment