Translate

Saturday, May 3, 2014

विशिस्ट प्रकार के महा मुर्ख नेता जी


                                                                                 
                                                                                   




विशिस्ट प्रकार के महा मुर्ख नेता जी
……………………………………………………………………..
भारत की उत्पति के साथ यहाँ ऋषि मुनियो ने भगवान को खुश करने के लिया भले लाखो  जतन किये हो चाही पूजा पाठ हो या यज्ञ हवन लेकिन उसके पीछे एक मात्र उद्देश या था की देश की रक्षा समाज का उद्धार और सर्व कल्याण !
लेकिन आज के परिवेश मे हर पाचवे साल हमरे वोटर भगवान बन जाते है और सभी पार्टी के नेता उन्हे भगवान से ज्यादा तवज्जो देते दिखाई देते है कारण पहले पूजा करते है फिर साल पूजा करवाते है ! हा पूजा का स्वरूप थोड़ा बदल गया है होम धुप अगरबत्ती की गजह शराब, शबाब, पैसा, कस्मे-वादे.!

 थोड़ा वोटर रूपी भगवान अपने निजी स्वार्थ को देखते हुए नित नहीं  पार्टी और नए  उमीदवार को वरीयता देता नज़र आता है कही पर जाती वादी भगवान हावी है तो कही पर दारू रूपी स्वरुप बहुत वृहद हो चला है  

 ( भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। कृष्ण ने अर्जुन को बताया कि यह संसार एक बहुत बड़ी युद्ध भूमि है, असली कुरुक्षेत्र तो तुम्हारे अंदर है। अज्ञानता या अविद्या धृतराष्ट्र है, और हर एक आत्मा अर्जुन है। और तुम्हारे अन्तरात्मा मे श्री कृष्ण का निवास है, जो इस रथ रुपी शरीर के सारथी है। ईंद्रियाँ इस रथ के घोड़ें हैं। अंहकार, लोभ, द्वेष ही मनुष्य के शत्रु हैं। अपना वृहद अलोकिक स्वरुप  दिखाया था अर्जुन  को और भय मोह से मुक्त कराया था अपनों से  युद्ध के लिया प्रेरित करने के लिया ज्ञान रूपी अमृत गीता  का उपदेश दिया था)

 कुछ ऐसा ही  आज हमरी लोक सभा २०१४ के इलेक्शन मे नज़र रहा है ! हर पार्टी मे एक नहीं अनेक कृष्णा ने अवतार ले लिया है और चारो तरफ से कलयुगी चुनावी महा भारत  के हर  चरण के युद्ध के पहले तरकस से भले तीर खत्म हो गए हो लेकिन जीब इतनी बड़ी हो गई है की उसमे से निकलने वाला ज़हर भी भगवान रूपी वोटरो को अमृत रूपी प्रसाद नज़र रहा है और हर कोई अपने अपने बुद्धि विवेक के अनुसार उस विष को अमृत मान  कर पान करने मे जी जान से लगा हुआ है   

इस ज्ञान रूपी अमृत का आनंद रूपी प्रसाद जन जन तक पूछने का का कार्य कलयुगी - संजय ( मीडिया ) के हाथो मे है जो पल पल की खबर आँखों देखी , लाइव रिपोर्टिंग , बड़ी खबर , और कई रूप मे देती हुई नज़ार रही है -----

छोटी से छोटी बातो का बड़ा और बहुत तगड़ा  प्रसारण हो रहा है -- हाल मे ही (कलयुगी गीता) २०१४ के उपदेश के कुछ मुख अंश आप सभी के सामने रख रहा हो और आशा करता हो की इसे इतहास के पन्नो मे वही सम्मान प्राप्त होगा जो हमरी गीता को है  …!
…………………………………………………………………

1-आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास का प्रचार करने अमेठी गए अरविंद केजरीवाल ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस-बीजेपी को वोट देना देश और खुदा के साथ गद्दारी होगी। केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर अमेठी में पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि वोटर दोनों से पैसा जरूर लें, लेकिन वोट दिल्ली के लोगों की तरह आम आदमी पार्टी को दें।

2- योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर  विवादास्पद बयान दिया है। रामदेव ने कहा है कि राहुल दलितों के घर हनीमून मनाने जाते हैं। अगर वह दलित की बेटी से शादी कर लेते तो कौन जानता है, क्या पता अब तक प्रधानमंत्री बन गए होते। मैं तो हैरान हूं कि वह दलित की बेटी से शादी क्यों नहीं कर रही हैं।''राहुल का दुर्भाग्य अभी शुरू हुआ है। वह देसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते और उनकी मां जानती है कि विदेशी से शादी कर ली तो वह पीएम नहीं बन पाएंगे। ऐसा लगता है कि राहुल का सौभाग्य खत्म हो रहा है।'- बाबा रामदेव

3-बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योग गुरू बाबा रामदेव के विवादित बयान पर कार्रवाई नहीं करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। मायावती ने कहा कि रामदेव पर अनुसूचित जाति-जनजाति कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी पर प्रदेश सरकार ने बाबा रामदेव के यादव होने के कारण तो कोई कार्रवाई की और ही उनका विरोध कर रही है। - (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती

4-एक रैली के दौरान एसपी नेता आजम खान ने नरेंद्र मोदी को कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई कह दिया। मोदी पर हमला करते हुए आजम खान ने कहा, 'कुत्ते के बच्चे के बड़े भाई नरेंद्र मोदी जी, हमें तुम्हारा गम नहीं चाहिए। हमें अफसोस है। राजनाथ सिंह ने कहा कि माफी मांग लेंगे। अगर हमने कोई गलती की है। इस महफिल में बैठे हुए लोगों, तुम्हें बड़ी लकीर खींचना है। तुम्हें हिंदुस्तान की सियासत और मुस्तकबिल में हिस्सेदारी करनी है।', इतना ही नहीं आजम ने एक रैली के दौरान यहां तक कह दिया कि कारगिल फतह हिंदू नहीं, मुस्लिम फौजियों ने किया था। - आजम खान

5-शाजिया कहती हैं, 'मैं तो मुसलमानों से कहूंगी...इतने सेक्यूलर बनिए। मुसलमान बहुत सेक्युलर हैं। मुसलमानों को कम्यूनल होना पड़ेगा। मुसलमान कम्यूनल नहीं है, अपनों को नहीं देता है वोट। अरविंद केजरीवाल आपके अपने हैं। हम तो कहते हैं, सेक्युलर बहुत हो गया मुसलमान। आप कांग्रेस को जिता रही हैं या किसी और को, जो आपका नुकसान कर रही हैं। आप लोग इतने सेक्युलर बनें। आप अपने घर का देखिए हिसाब-किताब।' - शाजिया इल्मी

6-यूपी के मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीएसपी के उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि वह (मोदी) देश के सबसे बड़े दुश्मन होने के साथ-साथ जालिम और दरिंदा भी हैं। याकूब ने मुरादाबाद से बीजेपी के कैंडिडेट ठाकुर सर्वेश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें भेड़िया बता दिया। देशभर में इस बयान की निंदा हुई लेकिन बीएसपी ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।-हाजी याकूब कुरैशी

7-समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के बयान पर उस वक्त हंगामा मच गया जब उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा कि रेप की सजा फांसी नहीं होनी चाहिए। इसका तर्क उन्होंने दिया, 'लड़के हैं, गलती हो जाती है।' मुलायम ने वादा किया कि वह सत्ता में आए तो ऐसा कानून हटाएंगे जो रेपिस्टों को फांसी की सजा देता है। उन्होंने कहा, 'रेप में फांसी की सजा सही नहीं है, लड़के हैं...गलती हो जाती है। हम ऐसा कानून बनाएंगे जो रेपिस्टों को भी सजा दे और झूठी शिकायत करने वालों को भी सजा दी जाएगी।'  मुलायम सिंह

8-एसपी नेता अबू आजमी ने अपनी पार्टी के चीफ मुलायम सिंह यादव के रेप वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रेपिस्टों के साथ-साथ उन महिलाओं को भी फांसी की सजा होनी चाहिए, जो अपनी मर्जी से सेक्स करती हैं।उनकी बहू और बेटे ने भी आजमी के बयान की निंदा की।-अबू आजमी

9-यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस के कैंडिडेट इमरान मसूद ने सरेआम बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हत्या की धमकी दी। उनके भाषण का एक विडियो सामने आया, जिसमें वह भीड़ के सामने दावा कर रही हैं कि मोदी को ठोक कर जवाब देंगे और बोटी-बोटी कर देंगे।, वह गुजरात समझ रहा है। गुजरात में केवल 4% मुसलमान हैं, यहां 42% मुसलमान हैं। बोटी-बोटी कर दूंगा।' इस बाद मसूद जेल गए इमरान मसूद- इमरान मसूद

10- 'मुसोलिनी जो हिटलर का गुरु था सबसे जालिम था. उसके गुंडों की ड्रैस थी खाकी नेकर, सफ़ेद कमीज, काली टोपी. वही मुसोलिनी के गुंडों कि ड्रेस आरएसएस ने अपनाई. यह गुंडों की पार्टीं है.' बेनी ने मोदी की निजी जिंदगी पर भी तीखे शब्द-बाण चलाए. उन्होंने कहा, 'तुम (मोदी के लिए) बहुत पढ़े-लिखे नहीं हो. 18 साल की उम्र में घर छोड़ कर भाग गए. तुमको पढ़ने-लिखनें का मौका नहीं मिला. तुम अपनी बीवी नहीं संभाल पाए. मोदी तुम हारोगे. राहुल भैया प्रधानमंत्री बनेंगे. गोधरा का मुकदमा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट मे चलेगा और तुम को आजीवन कारावास दिलवाएंगे.'  बेनी प्रसाद वर्मा

11-चुनावी समर में नेताओं की बदजुबानी का दौर जारी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने भी बेतुका बयान दे दिया। यूपी के खलीलाबाद में चनावी सभा में अबू आजमी ने मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि जो मुसलमान समाजवादी पार्टी के खिलाफ है उसका डीएन टेस्ट कराया जाना चाहिए। अबू ने कहा कि ऐसे मुसलमान डीएन टेस्ट कराए जाने के बाद आरएसएस के आदमी निकलेंगे। अबू आजमी

12-चुनाव आयोग पर फिर निशाना साधते हुए सपा नेता आजम खान ने कहा कि वह खुदा की तरह बर्ताव नहीं कर सकता और उन्होंने आयोग को चुनौती दी कि वह उनकी राज्य विधानसभा की सदस्यता समाप्त करके दिखाये. चुनाव आयोग ने खान के उत्तर प्रदेश में प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी है. खान ने यहां संवाददाताओं से कहा, चुनाव आयोग खुदा की तरह बर्ताव नहीं कर सकता. इसके बजाय उसे ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जो लोकतंत्र के अनुकूल और संविधान की भावना के अनुरुप हो. उत्तर प्रदेश के विवादास्पद मंत्री ने कहा कि आयोग को साहस दिखाना चाहिए तथा उप्र विधानसभा में उनकी सदस्यता को खत्म कर देना चाहिए.- आजम खान

13-नरेंद्र मोदी के सबसे भरोसेमंद साथी अमित शाह ने मुजफ्फरनगर जिले के राझर गांव में एक सभा के दौरान कहा, 'यह इलेक्शन उस सरकार को बाहर करने का मौका है, जिसने जाटों को जुल्म का शिकार बनाया।' शाह ने जाटों से 'बदला' लेने और अपने सम्मान की रक्षा करने का आह्वान किया।- अमित शाह

14-नरेंद्र मोदी के समर्थकों शुमार बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के उस बयान की देशभर में जमकर आलोचना हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लोग नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का विरोध कर रही हैं, उन्हें चुनाव के नतीजे आने के बाद पाकिस्तान जाना होगा। इस सभा में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी मौजूद थे।- गिरिराज सिंह

15-विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया के बयान से उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब उन्होंने हिन्दू बहुल इलाकों में घर खरीदने वाले मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हुए बहुसंख्यकों को उकसाने वाला बयान दिया। भावनगर में हिन्दू बहुल इलाके में घर खरीदने वाले मुस्लिम व्यापारी के विरोध में उनके घर के बाहर जमा वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से तोगड़िया ने कथित तौर पर कहा कि अगर वह 48 घंटे में घर खाली नहीं करते हैं तो इस पर कब्जा कर लें।- प्रवीण तोगड़िया

16-शिवसेना नेता रामदास कदम के हालिया बयान ने देशभर में मोदी की किरकिरी करवा दी। कदम ने कहा कि 2011 में आजाद मैदान के दंगों में शामिल मुसलमानों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से बदला लेंगे। मनमोहन सिंह तो बेशर्म हैं, मोदी बदला लेंगे।- रामदास कदम

17-जेडीयू नेता शकुनी चौधरी ने 20 अप्रैल को एक रैली में कहा कि वह बिहार की जनता से अपील करते हैं कि वे अगर एकजुट हो जाएं तो वह नरेंद्र मोदी को भागलपुर की जमीन में ही गाड़ देंगे। उनको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।-शकुनी चौधरी

18- एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मायावती को 'श्रीमति कहें या कुंवारी बेटी कहें।' - मुलायम सिंह यादव

19-मोदी का सीना 56 इंच का नहीं, मोदी का पेट 56 इंच का है। कम्यूनल होना आसान, सेक्युलर होना कठिन है: -अखिलेश यादव

10-लालू का राजनाथ सिंह पर गंभीर आरोप। लालू ने कहा कि राजनाथ राजपूतों से कह रहें हैं कि मोदी नहीं वह खुद पीएम बनेंगे।– लालू यादव

21-समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर की अभद्र टिप्पणी। शिवपाल ने मायावती से पूछा कि कांशी राम से उनका कैसा रिश्ता था?- शिवपाल यादव

22-मोदी सीएम रहते महिलाओं की जासूसी करवा रही थे, अगर वह पीएम बन गए तो हमारी महिलाओं का क्या होगाः शिंदे

23-समाजवादी पार्टी के वरिष् नेता और उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर शिवपाल सिंह यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पागल हैं.-  शिवपाल सिंह यादव

24-'मोदी को पाकिस्तान भेज देना चाहिए, यही उनके लिए सबसे बढ़िया दवाई होगी.' उन्होंने कहा, 'मोदी की पार्टी के लोग, उन्हें वोट नहीं देने वालों को पाकिस्तान भेजने को कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मोदी को ही वहां भेज देना चाहिए.'-  लालू

25-वरिष्ठ कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा ने गुरुवार को कहा कि गुजरात में जासूसी विवाद को लेकर नरेंद्र मोदी को भीवैसी ही स्पष्टवादिता दिखानी चाहिएजैसा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक टीवी पत्रकार के साथ अपने संबंधों को लेकर किया. - रीता बहुगुणा

26-दिग्विजय के छोटे भाई और विदिशा से सुषमा स्वराज के खिलाफ चुनाव लड़ रही लक्ष्मण सिंह की पत्नी रूबीना शर्मा सिंह ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई है। रूबीना कहती हैं, 'मैं दिग्विजय सिंह से नाराज हूं क्योंकि उन्होंने उनके छोटे भाई से मेरी शादी का विरोध किया था। इसकी वजहें उन्होंने ये बताई थीं कि मैं लक्ष्मण सिंह से 13 साल छोटी हूं और राजपूत भी नहीं हूं।'- रूबीना शर्मा सिंह

………………………………………………………..

हैरानी की बात ये है कि चुनाव सम्बन्धी ख़र्चों पर नज़र बनाए रखनी वाली दो प्रमुख संस्थाओं के अनुसार इस बार चुनाव आयोग और सभी राजनीतिक दलों का मिलाजुला ख़र्च 30,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर जाएगा.

चुनावी महासागर आते ही मंदिर काम मद्रियालाये ज्यादा  जगमगाते नज़र आते है अब गाव की चौपाल मे काम बियर बार मे चुनाव पर जादा चर्च होती हुई दिखाई दे रही है
महाभारत के सभी पत्र पुन ज़िंदा हो गए है चुनावी महासंग्राम मे यहाँ या कहना थोड़ा मुस्किल होता नज़र रहा है की कौरव कौन पांडव कौन या फैशला जनता करे, जो चुनावी भगवान के रूम मे विराजमान है फिलहाल और बाद मे दीन हीन गरीब बेबस बेसहारा जनता जिनके पास पीने को बाद मे पानी नहीं  होगा खाने को रोटी नहीं होगी किसान आत्महत्या करने को मज़बूर होगा और युवराज तो पिकनिक मानते है ऐसा बाबा राम देव कह ही चुके है पलट वार महामाया मायावती ने कर ही दिया है दलित समाज का अपमान हुआ है !

उनका शोषण कुछ हद तक सही भी है -- क्योंकी शोषण..? काश की मायावती जी ने या भी कहा होता पूरे भारत का शोषण हो रहा है लगातार हो रहा है बार बार हो रहा है कभी मुगलो ने किया फिर अंग्रेजो ने किया लगातार जो आया उसने एक सूत्र मे इसी काम को अंजाम दिया शोषण शोषण शोषण क्यों की सब को पता है हम भारतीय मे सहन करने की अपर छमता है जिसको हर किसी ने पहचान  लिया और बरी बरी अपनी बरी मे, जी भर कर दिल खोल कर शोषण किया तो हमे आदत हो गई है आज़ादी के बाद भी बदलाव की बाते हुई लेकिन शोषण से मुक्ति नहीं  मिली.! जाती, धर्म, जिला, प्रदेश, उसे मान न भरा तो आरक्षण का भूत अपने अपने लोगो को चुना गया और उनका भी शोषण अपना बना कर किया गया आयोग बने गवर्नमेंट बानी उद्योग बनने की गजह बंद हुए तब भी शोषण ही हुआ रोजगार बढ़ने की गजह घाट गए तब भी शोषण ही हुआ राजा का कभी शोषण नहीं  होता प्रजा का ही होता है फिर वो चाही दलित हो आम हो ख़ास हो हिन्दू हो मुश्लिम हो सिख या फिर इसही सभी इंसान ही है और सब शोषण मुक्त होना चाहाते है सब विकास चाहाते है सब शांति चाहाते है सब तरक्की  चाहाते है आप लोग इसकी की बात क्यों नहीं  करते सब एक सुर मे मोदी विरोधी क्यों है आज जब राष्ट्रीय स्टार पर कोंग्रस और भाजपा सिर्फ २ पार्टी है हमरे सामने तो २ मे से एक को चुनो जो काम करे जो विकास करे आखिर ऐसी क्या बुराई है नरेंदर मोदी मे जो आज पूरे भारत के सभी राजनैतिक पार्टी उनके खिलाफ एक जूट हो कर उनका विरोध मे सुर बुलंद किये हुए है . शोषण होता किसका है जो करवाता है पूरे भारत वर्ष का शोषण लगातार ६३ वर्सो से हो रहा है और सभी ख़ुशी- ख़ुशी  करवा रहे है आज अगर चुनाव का खर्च 30,000 करोड़ रुपए पाउच गया है तो हैरानी की बात ही है इस पैसे से देश का विकास और सभी प्रधान मंत्री के पद का चुनाव एक खुले मंच पर जनता के सामने कर के क्यों नहीं  खत्म
कर दिया जाता जहा जितना  बोलना है आरोप - इलज़ाम गली-गलौच या लाठी-डंडा भजना हो भज लिया जाये !

आज तक एक बात समाझ  मे नहीं  आयी महभारत का युद्ध हो या रामायण का या पूरे इतिहास का कोई भी युद्ध उठा कर देख लिया जाये  युद्ध राजा और राज्य विस्तार के लिया किया जाता है और जान माल हानि जनता को उठानी पड़ती है एक नियम ऐसा क्यों न बना जहा  2 राज या 10 राजा पूरी जनता के सामने वक युद्ध या मल्ल युद्ध जो भी उचित लगे करे और और जिसकी विजय या जिसका तर्क जनता को
समाझ मे आये उसकी सरकार और उसी की विजय मानी जाये आरोप मिथ्या वचन झूठे वादे एक दूसरे पर छीटा कशी मुद्दो से भटकना काम ना करना बड़ी बड़ी बाते और काम कुछ नहीं. वर्ष प्रति वर्ष नेता का बैंक बैलेंस उनकी सम्पति मे वृद्धि तो करता है फिर देश के बाकि काम के लिया खजाना खली पाया जाता है चुनाव मे बेतहाशा पैसा तो खर्च होता है उसके बाद इसी पैसे की भरपाई महगाई, डीज़ल, पेट्रोल, गैस, सब्जी खाने के सामान और आदि आदि के रूप मे जनता से वसूली जाते है आखिर कब तक जनता के पैसे और जनता को मुर्ख बना बना कर उनका इस्तेमाल सिर्फ वोट के लिया किया जाता रहेगा
एक दिन तो जागो भगवान रूपी वोटर अपने मत का सही प्रयोग करो पूजा काम करवाओ अपनी लोकतंत्र की पूजा मे सहियोग करो गन्दी सोच और गन्दी राजनीती से थोड़ा ऊपर आकर वोट करो एक एक वोट मिल कर १०० % बन जायेगे तभी देश बदलेगा आप बदलोगे समाज बदलेगा विकास की बायर बहेगी बिजली पानी और दुखो से मुक्ति मिलेगी

कुछ तो ऐसा हो की पानी की तरह बाह रही ३०,००० करोड़ रुपया बच जाये और हमरे भारत देश के विकास मे अपनी भागीदारी बढ़ाये रोजगार समृद्धि पर यही पैसा खर्च हो तो क्यों ना हर समस्या मिंटो मे खत्म हो जाये सरकार किसी की भी हो जनता को विकास चाइये  लेकिन हर बार लॉलीपॉप पकड़ा  दी जाती है हाथो मे जिसे देश की जनता 5 साल चूसती है और उसी से उसका पेट भर जाता है न खाने को रोटी मिलती है न पीने को पानी रोजगार की बात ही करना बेमानी सी लगती है !
एक गलती १०० रुपया या एक बोतल दारू या अपने बच्चो का भविष्य रोजगार विकास समृद्धि क्या चाइये या आप के एक वोट से ही तै होगा इच्छा आप की वोट आप का देश आप का और नेता भी आप का बाद मे हमे कोई हक़ नहीं  किसी भी  नेता जी को जो अब भगवन रूप मे अवतरित होगा हो चुके होगी उन्हे गरियाने का कारण  स्पस्ट है पहले पूजा करवाई तो अब पूजा करना पड़ेगा  पहले पैसा लिया तो अब हर काम करवाने के लिया पैसा देना पड़ेगा गीता मे ही लिखा है (जैसा करो गे वैसा भरोगे) करो अनुसरण गीता का चुनाव रूपी गीता का नहीं यहाँ तो भगवान कृष्ण का रूप धरे बहुत से पार्टी के प्रतियाशी महाभारत की पूरी तैयारी कर रहे है और हर भाई को भाई से लड़ने के लिया उपदेश दिए जा रहे है याद रहे वह भगवान ने सही गलत का फैशला कर के संसार के उधार के लिया गीता का उपदेश दिया था केवल  अर्जुन को बल्कि वह मैजूद हर किसी को जो उसे अपना पाया उसका उद्धार हुआ लेकिन यहाँ राजनीती की चासनी मे घोल कर अपने फायदे को ध्यान मे रख कर आपसी भाई चारे को ताक पर रख कर जातिवाद का ज़हर घोले कर खुद का स्वार्थ सिद्ध किया जा रहा है चुनाव मे विकास का मुद्दा गायब हो चला है जातिवाद, परिवारवाद और एक दूसरे पर हमला करने के सिवा कुछ और नही इन कुछ विशेष प्रकार के मुर्ख नेताओ के पास ..!    

परिवर्तन संसार का नियम है जिसे तुम अपनी कुर्शी समाझते हो वो तुम्हारी नहीं जनता की है एक  क्षण में तुम देश के प्रदानमंत्री और 125 करोड़ आबादी का नेतृत्वा करने का मौका मिलता है  . दूसरे पल(5साल )  ही तुम  दरिद्र (कुर्सी से दूर ) हो जाते हो मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो, फिर सब जनता तुम्हारी और तुम जनता के बन जाओ गे जैसे आत्मा परमात्मा की होती है और सरीर नश्वर पांच तत्व मे विलीन हो जाती है उसी प्रकार कर्म करो फल अर्थात कुर्सी की चिंता करो विकास करो समाज कल्याण करो त्याग करो राजा की असली भूमिका निभाना जानो सब के दुःख दर्द महसूस कर उसका निवारण करो तभी इस कुर्सी के असली वारिस होगे वरना बाप और दादा की सौगात से मिली हुई कुर्सी तो चली ही गई जो बचा है उसे बचाना मुस्किल होगा जनता जाग रही है जाग उठी है


प्रदीप दुबे


pdpjvc@gmail.com
















No comments:

Post a Comment